Kapil Sharma Mumbai Airport: कॉमेडी के स्टार कपिल शर्मा को हाल ही में मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। लेकिन कपिल शर्मा को एयरपोर्ट पर व्हील चेयर पर बैठे हुए देखकर उनके फैंस हैरान हो गए हैं। इस दौरान कपिल ने मास्क भी पहना हुआ था। कपिल को ऐसे देखकर सभी हैरान हो गए हैं कि आखिरकार कपिल शर्मा को क्या हो गया है।
कपिल शर्मा व्हील चेयर पर क्यों बैठे हुए हैं, इस बात को लेकर अभी तक असली वजह सामने नहीं आई है। फैंस कपिल शर्मा की इस तस्वीर को देखकर कई सवाल कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कपिल शर्मा मुंबई में अपने आने वाले प्रोजेक्ट की शूटिंग को खत्म करके वापस जा रहे थे।
बता दें कि हाल ही में कपिल शर्मा दूसरी बार पापा बन गए हैं। कुछ दिनों पहले उनकी पत्नी गिन्नी ने बेटे को जन्म दिया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कपिल शर्मा जल्द ही अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। कपिल ने खुशखबरी शेयर करते हुए कहा था कि- ''ये एक बड़ी खुशखबरी है।"