Karnataka Cabinet Expansion: कर्नाटक सरकार में विधायकों ने सीएम बीएस येदियुरप्पा पर कैबिनेट में स्थान न देने का आरोप लगाया है। अब इसपर सीएम येदियुरप्पा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हमने कल ही कैबिनेट का विस्तार कर लिया है। हाईकमान के अनुसार, हमने 1 सीट खाली रखी है। सीएम ने कहा कि मैंने देखा कि कुछ विधायक आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें मंत्री का पद नहीं मिला है। उन्होंने आगे कहा कि मैंने सीमित साधन होने के बाद ही बेहतर काम किया है। कुछ लोग निराधार आरोप न लगाएं।
इसके अलावा सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि मैं आरोप लगा रहे उन सभी विधायकों से अपील करता हूं कि वो हमारे हाईकमान से बात करें, उन्हें कोई रोक नहीं रहा है। इधर-उधर प्रतिक्रियाएं देने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि ये पार्टी फोरम में अच्छा नहीं होगा और इससे भ्रम पैदा होगा।
सीएम बीएस येदियुरप्पा ने आज (14 जनवरी) विधायकों उमेश कट्टी, अरविंद लिम्बावली, मुरुगेश निरानी, सी. पी. योगेश्वर, एस. अंगारा और एमएलसी एम. टी. बी. नागराज और आर. शंकर को मंत्री पद का शपथ दिलाने का ऐलान किया है। इसके बाद ही मंत्री पद के लिए कुछ बीजेपी विधायकों ने नाराज़गी व्यक्त की है।
Night Curfew In Delhi: नए साल का जश्न मनाने से पहले जानें आपके राज्य में क्या है नियम – Watch Video
Coronavirus News Update: UK में COVID-19 के New Strain के बीच India में 95.65 % पहुंचा Recovery rate
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस Vaccination भारत में होगी स्वैच्छिक,1 करोड़ के करीब पहुंचे केस
कर्नाटक विधान परिषद में भारी हंगामा, डिप्टी स्पीकर को चेयर से खींचा – Watch Video