Karnataka Chikkaballapur Blast: कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में 22 फरवरी को रात में जिलेटिन ब्लास्ट की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई है और 1 घायल है। यह घटना कल रात में चिक्कबल्लापुर के हीरेनगवल्ली गांव में हुई है। राज्य के गृह मंत्री बसावराज बोम्मई ने आज (23 फरवरी) को घटनास्थल का दौरा किया है। प्रदेश के सीएम बी.एस. येदियुरप्पा ने जिला इंचार्ज मंत्री और सीनियर अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे इस घटना की सही से जांच कराएं और इसके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया कहा- “कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में हादसे के चलते जान-माल के नुकसान से दुख पहुंचा है। घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।”
राज्य के सीएम ने कहा कि, ”जिलेटिन धमाके के कारण हिरेनगावल्ली गांव चिक्काबल्लापुर के पास 6 लोगों की मौत चौंकाने वाली है। जिला प्रभारी मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों को जांच करवाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं।” उन्होंने आगे कहा, “चिक्कबल्लापुर में हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत हुई जबकि एक घायल है। यह घटना बड़ी संख्या में विस्फोटक एक जगह रखने के चलते हुई है। राज्य के गृह मंत्री बसावराज बोम्मई ने घटनास्थल का दौरा किया है।”