Kasganj Case: यूपी के कासगंज जिले में सिपाही की हत्या करने का आरोपी आरोपी गैंगस्टर मोती सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस ने 1 लाख का इनामी मोती बदमाश को एनकाउंटर में कर दिया है। बीते 9 February को पुलिस के सिपाही देवेंद्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस हमले में एक एक दरोगा अशोक गंभीर रूप से घायल हुए थे। हमले के दौरान बदमाशों ने पिस्टल भी लूट ली थी। पुलिस ने घटना के 12 घंटे के भीतर ही मोती के भाई एलकार को मुठभेड़ मार गिराया था।
रविवार को तड़ेक पुलिस और मोती बदमाश के बीच काली नदी के पास मुठभेड़ हुई। इस दौरान मोती बदमाश के सीने में गोली लगने के बाद उसे घायल अवस्था में उसे कासगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि कासगंज में अवैध शराब के कारोबार को बंद कराने के लिए पुलिस टीम पहुंची थी। पुलिस पर वहां के लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था। शराब माफिया ने एक सब इंस्पेक्टर और सिपाही को बंधक बनाया और बहुत पीटा। इस घटना की खबर मिलते ही भारी संख्या में कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को लहूलुहान सिपाही की लाश और घायल दारोगा मिले। वहीं CM Yogi Adityanath ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपराधियों पर रासुका लगाने का भी आदेश दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने शहीद पुलिसकर्मी के परिजन को सरकारी नौकरी और 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…