Time To Dance Cast, Release Date: कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ इस साल 2021 में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। इसाबेल कैफ की पहली बॉलीवुड फिल्म टाइम टू डांस की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है। टाइम टू डांस (Time To Dance) 12 मार्च 2021 को रिलीज होने वाली है। Time To Dance में इसाबेल कैफ के साथ सूरज पंचोली नजर आएंगे। इस फिल्म को स्टैनली डी कॉस्टा द्वारा डायरेक्ट किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में इसाबेल कैफ एक बॉलरूम डांसर के रोल में नज़र आने वाली हैं। वहीं, दूसरी ओर सूरज पंचोली एक स्ट्रीट डांसर के रोल में नजर आने वाले हैं।
Time to break free. Time to let the moves take over. #TimeToDance releasing on 12th March 2021.@Sooraj9pancholi #IsabelleKaif @lizelle1238 #StanleyDcosta @rajpalofficial @Iamwaluscha @Tash_powell #MartinRycroft @Amrit_Maghera #TFilmsUKLimited @TSeries #SCIPL @ttd_movie pic.twitter.com/7S8gDRXkNW
— T-Series (@TSeries) February 22, 2021
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार इसाबेल कैफ की इस फिल्म में उनकी बहन कैटरीना कैफ और सलमान खान का कैमियो हो सकता है। Time To Dance में सलमान खान का काफी चर्चित गाना ओ ओ जाने-जाना रीक्रिएट किया जाएगा। "टाइम टू डांस" फिल्म के निर्माता-कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के लंबे समय से सहायक स्टेनली मेनिनो डी'कोस्टा ने किया है।
सूरज पंचोली की बात करे तो उन्हें आखिरी बार सैटेलाइट शंकर में नजर देखा गया था। वहीं इसाबेल की बात करें तो इससे पहले एक म्यूज़िक वीडियो माशाल्लाह में भी नज़र आई थी। Bollywood में इसाबेल अब डेब्यू कर रही हैं, लेकिन फ़िल्मों में उनका करियर डॉ. कैबी से ही शुरू हो गया था।
Income tax raids on Bollywood actress Taapsee Pannu, filmmaker Anurag Kashyap and Vikas Bahl
Singer Harshdeep Kaur Blessed with a Baby Boy, Shares the news on Instagram
Bigg Boss 14 Winner Rubina Dilaik पहुंची घर, पति Abhinav Shukla ने ऐसे किया स्वागत, देखें वीडियो
Miss India Delhi 2019, Mansi Sehgal Biography: Her Journey from Pageant to Politics
Field Surveyor Career: Job Description, Eligibility criteria, Selection Process and Salary