Kerala Assembly elections 2021: केरल के 2.74 करोड़ मतदाता आज 140 सीटों के लिए मतदान कर रहे है। चुनाव मैदान में उतरे 957 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होगा। दोपहर के बाद मतदान की रफतार पकड़ी है और अभी तक 47.28% मतदान हो चुका है। मेट्रो मैन’ के नाम से देश में जाने जाने वाले ई श्रीधरन ने अपना वोट डालने के बाद कहा कि, “इस बार भाजपा का प्रभावशाली प्रदर्शन होगा, इसमें कोई संदेह नहीं है। मैं पलक्कड़ सीट से बड़े अंतर से जीतूंगा। भाजपा में मेरे प्रवेश ने पार्टी को एक अलग छवि दी है।”
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी मतदान किया। दूसरी ओर कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने हरिपद के बूथ नंबर 51A में मतदान करने के बाद कहा कि, “यूडीएफ की ऐतिहासिक जीत होगी, हमें खुशी है कि लोग हमारा समर्थन कर रहे हैं। केरल के लोग एलडीएफ की भ्रष्ट सरकार से छुटकारा पाना चाहते हैं।”
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, केरल में कुल मतदाताओं में से 1,32,83,724 पुरुष, 1,41,62,025 महिला जबकि 290 ट्रांसजेंडर मतदात शामिल हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…