Lalu Yadav Health Update: चारा घोटाले के मामले में बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव सजा काट रहे हैं। 21 जनवरी को अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। मिली सूचना के अनुसार उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। शिकायत के बाद उन्हें डॉक्टरों की टीम ने उन्हें तुरंत निगरानी में लिया फिर उनका इलाज शुरू किया। लालू यादव की तबियत के बारे में जानने के बाद रिम्स के अधीक्षक भी अस्पताल पहुंचे। वहीं झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी रिम्स पहुंच कर लालू की तबियत के बारे में बात की।
इस बीच, 22 जनवरी को लालू यादव की तबियत के बारे में जानने के लिए उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव, लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती रांची पहुंचे।
लालू यादव से मुलाकात के बाद तेजस्वी ने कहा, “हमारा परिवार उनके लिए बेहतर इलाज चाहता है, लेकिन सभी जांच रिपोर्ट्स आ जाने के बाद डॉक्टर्स को यह विश्लेषण करना है कि किस तरह का उपचार यहां पर दिया जा सकता है। उनकी स्थिति गंभीर है, मैं कल मुख्यमंत्री (हेमंत सोरेन) से मुलाकात करूंगा।” उन्होंने कहा, “जहां तक हमें जानकारी है, उनके कोविड जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन और भी जांच की जा रही है। सभी जांच हो जाने के बाद ही हम और अधिक कुछ कह सकेंगे। मेरे भाई, मां और मैं उन्हें देखने के लिए रांची जा रहे हैं।”
वहीं, तेज प्रताप ने कहा, “पिताजी की तबीयत खराब है, डॉक्टर की टीम लगी हुई है। कथा करा रहे हैं, भगवान से कामना करते हैं कि स्वस्थ हो जाएं। बहुत दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। लीवर की समस्या है।”
आपको बता दें कि लालू यादव की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही यूनिट इंचार्ज डॉ उमेश प्रसाद और डॉ डीके झा अपनी टीम के साथ इलाज के लिए पेइंग वार्ड पहुंचे। यहां उन्होंने लालू यादव की जांच की, तो उनका ऑक्सीजन लेवल कम था। खराब तबियत को देखते हुए लालू यादव की एक बार फिर से कोरोना की जांच की गई। बता दें कि इससे पहले लालू यादव की कोरोना की जांच की गई थी, जो की नेगेटिव आया था। अब जानकारी के मुताबिक आज उनका सीटी स्कैन किया जाएगा। इसके साथ ही कुछ और टेस्ट भी किए जाएंगे और सुनिश्चित किया जाएगा कि उनको किसी भी प्रकार की गंभीर समस्या न हो। बता दें कि लालू यादव को किडनी की परेशानी है और इसके साथ ही हृदय संबंधी परेशानी, डायबिटीज और हाई ब्लड प्रैशर की समस्या भी है उनको।
अंतिम सांसें गिन रहे लावारिस लाशों के मसीहा, 1 साल बाद भी नहीं मिला पद्मश्री अवार्ड – Watch Video
फिर उठी लालू की रिहाई की मांग, Tej Pratap Yadav ने शुरू किया कैंपेन – Watch Video
Lalu Yadav Health Update: एम्स में भर्ती हुए लालू यादव, एयर एंबुलेंस से लाए गए दिल्ली – Watch video
Lalu Yadav Health Update: लालू प्रसाद यादव को सांस लेने में हो रही दिक्कत- Watch Video