Lalu Yadav Health Update: चारा घोटाले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की 21 जनवरी को अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। लालू को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स में शिफ्ट किया गया। तबियत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें चार्टड प्लेन से दिल्ली लाया गया है। उनके इलाज के लिए एम्स में डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है। उन्हें एम्स के क्रिटिकल केयर यूनिट में सेकंड फ्लोर पर एडमिट किया गया है। के निदेशक डॉक्टर कमलेश्वर प्रसाद ने बताया कि, "लालू प्रसाद को बीते दो दिन से सांस लेने में तकलीफ हो रही है। शुक्रवार को उन्हें निमोनिया से पीड़ित पाया गया। उनकी आयु को ध्यान में रखते हुए हमने उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भेजने का फैसला किया है।"
इस बीच, 22 जनवरी को लालू यादव की तबियत के बारे में जानने के लिए उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव, लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती रांची पहुंचे। लालू यादव से मुलाकात के बाद तेजस्वी ने कहा, “हमारा परिवार उनके लिए बेहतर इलाज चाहता है, लेकिन सभी जांच रिपोर्ट्स आ जाने के बाद डॉक्टर्स को यह विश्लेषण करना है कि किस तरह का उपचार यहां पर दिया जा सकता है। उनकी स्थिति गंभीर है, मैं कल मुख्यमंत्री (हेमंत सोरेन) से मुलाकात करूंगा।” उन्होंने कहा, “जहां तक हमें जानकारी है, उनके कोविड जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन और भी जांच की जा रही है। सभी जांच हो जाने के बाद ही हम और अधिक कुछ कह सकेंगे। मेरे भाई, मां और मैं उन्हें देखने के लिए रांची जा रहे हैं।”
वहीं, तेज प्रताप ने कहा, “पिताजी की तबीयत खराब है, डॉक्टर की टीम लगी हुई है। कथा करा रहे हैं, भगवान से कामना करते हैं कि स्वस्थ हो जाएं। बहुत दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। लीवर की समस्या है।” इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…
अंतिम सांसें गिन रहे लावारिस लाशों के मसीहा, 1 साल बाद भी नहीं मिला पद्मश्री अवार्ड – Watch Video
फिर उठी लालू की रिहाई की मांग, Tej Pratap Yadav ने शुरू किया कैंपेन – Watch Video
Lalu Yadav Health Update: लालू यादव से मिलने RIMS Ranchi पहुंचा पूरा परिवार- Watch Video
Lalu Yadav Health Update: लालू प्रसाद यादव को सांस लेने में हो रही दिक्कत- Watch Video