Lalu Yadav Jail Manual Violation Case : चारा घोटाले में सजायाफ्ता पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में आज मैनुअल उल्लंघन मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान सरकार की ओर से कैदियों को अस्पताल में भर्ती के दौरान सुरक्षा सहित अन्य सुविधाओं के लिए SOP जारी कर दी गई है। कोर्ट ने इसे गंभीरता से पालन कराने का निर्देश दिए हैं। अब इस मामले अगली सुनवाई 5 फरवरी को होगी। सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता आशुतोष आनंद ने बताया ने बताया कि रिवाइज एसओपी गृह सचिव भज दिया गया है और उन्हें कुछ दिन का समय दिया जाए। जिसके बाद अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 5 फरवरी को निर्धारित की है।
झारखंड हाई कोर्ट ने जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए जेल प्रबंधन से जवाब मांगा था। बता दें कि, 21 जनवरी को अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। मिली सूचना के अनुसार उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। शिकायत के बाद उन्हें डॉक्टरों की टीम ने उन्हें तुरंत निगरानी में लिया फिर उनका इलाज शुरू किया। लालू यादव की तबियत के बारे में जानने के बाद रिम्स के अधीक्षक भी अस्पताल पहुंचे। वहीं झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी रिम्स पहुंच कर लालू की तबियत के बारे में बात की।
लालू यादव की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही यूनिट इंचार्ज डॉ उमेश प्रसाद और डॉ डीके झा अपनी टीम के साथ इलाज के लिए पेइंग वार्ड पहुंचे। यहां उन्होंने लालू यादव की जांच की, तो उनका ऑक्सीजन लेवल कम था। खराब तबियत को देखते हुए लालू यादव की एक बार फिर से कोरोना की जांच की गई। बता दें कि इससे पहले लालू यादव की कोरोना की जांच की गई थी, जो की नेगेटिव आया था। अब जानकारी के मुताबिक आज उनका सीटी स्कैन किया जाएगा। इसके साथ ही कुछ और टेस्ट भी किए जाएंगे और सुनिश्चित किया जाएगा कि उनको किसी भी प्रकार की गंभीर समस्या न हो। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…
Lalu Yadav Health Update: एम्स में भर्ती हुए लालू यादव, एयर एंबुलेंस से लाए गए दिल्ली – Watch video
Lalu Yadav Health Update: लालू यादव से मिलने RIMS Ranchi पहुंचा पूरा परिवार- Watch Video
Lalu Yadav Health Update: लालू प्रसाद यादव को सांस लेने में हो रही दिक्कत- Watch Video
Lalu Yadav Health Update: लालू यादव का किडनी डिजीज स्टेज-4 पर पहुंचा, तेजस्वी की बढ़ी चिंता