UP Budget 2021 LIVE Updates: सीएम योगी आदित्यनाथ की यूपी की भाजपा सरकार अपने इस कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट विधानसभा में पेश कर रही है। राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना विधानसभा में उत्तर प्रदेश का बजट पेश कर रहे हैं। ये उत्तर प्रदेश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट होने वाला है। वित्त मंत्री ने सदन में कुल 5,50,270 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। उत्तर प्रदेश सरकार का यह बजट युवाओं, किसानों व महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
Live Updates:
सुरेश खन्ना ने कहा कि गोवंश के सरंक्षण के हेतु योजना चलाई जा रही है, विभिन्न स्थानों पर गोशाला बनाई गई हैं। इसको आगे बढ़ाया जाएगा और अलग-अलग जगहों पर आश्रय स्थलों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी।
योगी सरकार ने दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल के हेतु 1326 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए हैं। इसके अलावा गोरखपुर-वाराणसी मेट्रो के लिए 100-100 करोड़ रुपये प्रस्तावित हैं।
यूपी सरकार ने मेरठ में स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की है। इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ओपन जिम बनाए जाएंगे।
सुरेश खन्ना ने बताया कि कानपुर मेट्रो रेल परियोजना की अनुमोदित लागत 11,076 करोड़ रूपये की है। वित्तीय वर्ष 2021-2022 के बजट में परियोजना के लिए 597 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।
अयोध्या के सूर्यकुण्ड के विकास के साथ-साथ अयोध्या नगरी के सर्वांगीण विकास की योजना के लिए वित्तीय साल 2021-22 के बजट 140 करोड़ रुपये की व्यवस्था का प्रस्ताव है।
यूपी में ऑपरेशनल एयरपोर्ट्स की संख्या 4 से बढ़कर अब 7 कर दी गई है। जनपद अयोध्या में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा अयोध्या होगा इसके लिए 101 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित की गई है।
वित्त मंत्री ने कहा- यूपी में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है।इस योजना के लिए 15000 करोड रुपए का बजट है। साल 2022 तक यूपी के हर गांवों के घर-घर तक नल से पानी पहुंचाया जाएगा।
कोरोना वैक्सीन के लिए 50 करोड़ रुपये हैं। वहीं आयुष्मान भारत के लिए 13 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है।
जानें किसे मिला कितना बजट-
सुरेश खन्ना ने कहा- “20 लाख मजदूरों को 1-1 लाख की मदद की गई। यूपी में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ। प्रदेश में व्यापार आसान होगा। 2021-2022 का बजट प्रदेश के सम्रग विकास को समपर्ति होगा।”
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा- “कोरोना संकट में सभी कोरोना वॉरियर्स ने डटकर मुकाबला किया। हार तब होती है जब मान लिया जाता है और जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है। वित्तमंत्री ने आगे कहा कि कोरोना संकट काल में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान किया गया।”