Coronavirus का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इसी बीच खबर आ रही है कि Chhattisgarh में Raipur जिला प्रशासन ने Coronavirus के फैलाव को रोकने के लिए 22 July से Raipur और बीरगांव म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (Birgaon Municipal Corporation) में 7 दिन तक Lockdown लागू करने का फैसला किया है। क्षेत्र में 22 July से 28 July तक कई गतिविधियों पर पाबंदी होगी। एक हफ्ते के इस Lockdown के दौरान अति महत्वपूर्ण और जरूरी सुवाएं ही चालू रहेंगी और Raipur से बाहर से कोई राजधानी में प्रवेश नहीं कर पाएगा। सरकारी और प्राइवेट ऑफिस इस दौरान बंद रहेंगे। पिछले कुछ दिनों से Chhattisgarh में जानलेवा Coronavirus के मामलों काफी अधिक रफ्तार से बढ़ रहे हैं जिसे देखते हुए ये फैसला लिया गया है। बुधवार से Raipur और बिरगांव में सात दिनों का Lockdown लागू किया जाएगा। वहीं जिलाधिकारी एस. भारती दसान (Collector S. Bharati Dasan) ने एक आदेश में कहा कि रायपुर नगर निगम (Raipur Municipal Corporation) और रायपुर जिले में बिरगांव नगर निगम के तहत आने वाले पूरे इलाके को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक Coronavirus के 5,407 मामले सामने आए हैं। अकेले Raipur में ही 1,172 मामले हैं। वहीं पूरे भारत में Coronavirus के मामले 11 लाख के पार पहुंच चुके हैं।