देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ 28 लाख के पार पहुंच चुके हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले में मंगलवार से नौ दिनों के लिए लॉकडाउन लगा दिया है। इस दौरान दवा की दुकानों और अन्य आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शहर की सभी दुकाने बंद करने का आदेश दिया गया है। जिला प्रशासन ने 4 दिन पहले ही लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की थी जिससे लॉकडाउन लागू होने से पहले लोग आवश्यक सामान खरीद सकें।
वहीं पंजाब सरकार ने राज्य में 30 अप्रैल तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। यह कर्फ्यू प्रदेश के सभी जिलों में लागू होगा। नाइट कर्फ्यू रात को 9 बजे से शुरू होकर सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। बुधवार को सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कोरोना केसों की समीक्षा बैठक हुई थी, जिसके बाद राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। इसके अलावा सियासी रैलियों और सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी 30 अप्रैल तक रोक लगा दी गई है। अगर फिर भी रैली होती है तो आयोजक और नेताओं पर भी एफआईआर दर्ज की जाएगी। स्कूल-कालेज भी 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे।
Due to increasing spread of #Covid19, we will be implementing stricter restrictions across Punjab to control the pandemic. Strongly urge everyone to observe full precautions & all those eligible to get their vaccination done. Vaccination is necessary to build immunity. pic.twitter.com/wNrRUDbfHW
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) April 7, 2021
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि, “शादी व रस्म पगड़ी आदि समारोह में भी लोगाें की संख्या सीमित की जा रही है। अब समारोह स्थल के अंदर 50 लोग और बाहर 100 लोग ही एकत्रित हो सकते हैं।”
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ 28 लाख के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना 1,15,736 में नए मामले सामने आए हैं। जो अब तक का सबसे बड़ा स्पाइक है। इस दौरान 59,856 मरीज ठीक हो गए और 630 लोगों की मौत हुई है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,66,207 हो गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 6 अप्रैल तक 25,02,31,269 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 12,11,612 नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,28,01,785 हो गए हैं, जिनमें 8,38,650लोगों का उपचार चल रहा है। 1,17,92,135लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। अब तक COVID-19 Vaccine की 8,31,10,926 खुराकें दी जा चुकी हैं।