LPG Cylinder Price Hike: कोरोना महामारी के बीच देश की जनता पर मंहगाई की मार पड़ रही है। देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के साथ घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में वृद्धि का सिलसिला जारी है। इसी बीच सरकारी तेल कंपनियों ने आम जनता को फिर एक बार बड़ा झटका दिया है। तेल कंपनियों ने 1 March को एलपीजी सिलेंडर के दाम फिर बढा दिए हैं। बिना Subsidy वाले सिलिंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। दिल्ली में अब रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 819 रुपये हो गई है।
पिछले 4 दिनों में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि दिल्ली में गैर सब्सिडी वाला 14.2 kg LPG Cylinder Price पहले 794 रुपये का था और अब 819 रुपये का हो गया है। वहीं पिछले महीने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में तीन बार बढ़ोतरी की गई है।
4 फरवरी – 719 रुपये
15 फरवरी – 769 रुपये
25 फरवरी – 794 रुपये
देश की राजधानी दिल्ली में 1 दिसंबर से लेकर 1 मार्च तक एलपीजी गैस सिलेंडर 225 रुपये महंगा हुआ है। 1 दिसंबर 2020 को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये कर दी गई। इसके बाद 1 जनवरी को 644 रुपये से बढ़कर 694 रुपये की गई। 4 फरवरी को 694 रुपये से 719 रुपये हो गई। फिर 15 फरवरी को 719 रुपये से 769 रुपये हो गई। इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 हो गई और आज एलपीजी गैस के दाम में एलपीजी गैस के इजाफे के बाद कीमत 819 रुपये हो गई है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Parliament Budget Session : Congress का Petrol-Diesel की कीमतों पर चर्चा के लिए हंगामा – Watch Video
LPG Cylinder Price Hike: 4 दिन में दूसरी बार बढ़ी LPG Cylinder की कीमत – Watch Video
LPG Cylinder Price Hike: फरवरी में तीसरी बार मंहगा हुआ LPG Cylinder, जानें नए दाम – Watch Video
Versova में LPG Cylinder Godown में लगी आग, 4 लोग घायल- Watch Video