Maha Kumbh 2021: कोरोना महामारी के चलते इस साल होने जा रहे हरिद्वार कुंभ मेला इस बार मार्च से अप्रैल के बीच 48 दिन का ही होगा। आम तौर पर पर कुंभ मेला चार महीने का होता है। कोरोना महामारी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। कुंभ की तैयारी को लेकर अखाड़ा परिषद और उत्तराखंड के सीएम ने कई दौर की बैठक की है। कुंभ मेला 11 मार्च से 27 अप्रैल होगा। इस बार बड़े पैमाने पर 'ईको-फ्रेंडली' आतिशबाजी और लेजर शो भी किया जाएगा। हरकी पैड़ी क्षेत्र में सोलर-पावर आधारित एलईडी लाइट्स लगाई जा रही है।
वहीं बैठक परिषद में तय किया गया है कि अगर कोरोना संक्रमण खत्म हो गया तो कुंभ के शाही स्नान पहले की तरह भव्य तरीके से किया जाएगा। वरना अखाड़ों के कुछ संत ही स्नान करंगे। इस बैठक में अभी तक 10 प्रस्ताव पास हो चुके हैं। कुंभ मेला में इस बार आपको काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है। इस बार केवल बैटरी और सौर ऊर्जा आधारित वाहन ही चलाए जाएंगे। मेला क्षेत्र को आकर्षक रंगों से सजाने की योजना बनाई गई है। इसमें भी सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाएगा।
वहीं बैठक के बाद कई संत समाज नाराज भी नजर आ रहे हैं। हरिद्वार का महाकुंभ प्रयाग की तैयारी न होने से कई संतों ने उत्तराखंड के सीएम को सलाह भी दी है। संतों ने कहा कि वर्तमान तैयारियों से वह संतुष्ट नहीं है। वहीं संतों सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है। संतों ने कहा कि जिस तरह सीएम योगी ने कुंभ की तैयारी की थी उसी तरह उत्तराखंड में भी होनी चाहिए। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…
Haridwar MahaKumbh 2021: आज महाकुंभ का हुआ आगाज, स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़- Watch Video
Haridwar Kumbh Mela 2021: इस साल मेले में होगी NSG कमांडो की तैनाती- Watch Video
Hathras: कोटा-पटना एक्सप्रेस की चपेट में आने से 4 की मौत और अन्य खबरें
Shravan month 2020: बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण, Haridwar के Border भी किए गए सील - Watch Video
PM Narendra Modi ने इसलिए धोए Kumbh में सफाईकर्मियों के पैर!
Kumbh Mela 2019: पीएम मोदी 19 फरवरी को संगम में लगाएंगे डुबकी