Maharashtra coronavirus Update : देश में एक तरफ कोरोना के मामलों में कमी आ रही है तो वहीं महाराष्ट्र में फिर एक बार कोरना के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले 7 दिनों से से रोजाना कोरोना के माले 3,000 से अधिक आ रहे हैं। रविवार को 4,092 मामले दर्ज किए गए। जो एक महीने से सबसे अधिक संख्या थी। महाराष्ट्र में कुल कोरोना के मामले 20 लाख से अधिक पहुंच चुके हैं।
बढ़ते कोरोना के मामलों पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कहा कि ‘‘राज्य के लोगों को इसका फैसला करना है कि वे लॉकडाउन चाहते हैं या कुछ पाबंदी के साथ मुक्त तरीके से रहना चाहते हैं। मास्क पहनें और भीड़-भाड़ करने से बचें अन्यथा फिर से लॉकडाउन का सामना करना पड़ेगा।’’ वहीं देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो, देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ 9 लाख के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना 11,610 में नए नए मामले सामने आए हैं जबकि 11,833 मरीज ठीक हो गए और 90 लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,55,913 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 16 फरवरी तक 20,79,77,229 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 6,44,931 नमूनों की जांच की गई।
देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,09,37,320 हो गए हैं, जिनमें 1,36,549 लोगों का उपचार चल रहा है। 1,06,44,858 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। अब देश में 89,99,230 लोगों को COVID-19 Vaccine लगाई जा चुकी है। आंकड़ों के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.33 % फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.43 % फीसदी है। वहीं 1.26% मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 1.25 % है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…