Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नेता धनंजय मुंडे के खिलाफ एक महिला द्वारा लगाए गए बलात्कार के आरोपों पर राजनीति कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को धनंजय ने लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद धनंजय ने कहा कि, मैंने अपने ऊपर लगे आरोप को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार और पार्टी को सब बता दिया है। शरद पवार और पार्टी नेता जो भी फैसला करेंगे, मैं उसे स्वीकार करूंगा।
वहीं पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि धनंजय मुंडे पर जो आरोप लगे हैं, वह बहुत ही गंभीर हैं। उनपर क्या कार्रवाई की जाएगी पार्टी जल्द ही इसपर विचार करेगी। बता दें कि धनंजय ने एक बयान में स्वीकार किया कि उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की जा रही है। वहीं उन्होंने ये भी माना था कि दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला की बड़ी बहन से उनके संबंध रह चुके हैं। उससे उनके दो बच्चे भी है। यह बात उनके परिवार को भी पता है। उनके इस बयान के बाद ही उन पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। उनका ये बयान गले की हड्डी बनता दिखाई दे रहा है।
बता दें कि भाजपा नेता किरीट सोमैया ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक शिकाय भेजकर धनंजय के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। किरीट ने आयोग को लिखा है कि, धनंजय ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है उनके दो पत्नियां है जिनसे उन्हें बच्चे हैं। लेकिन उन्होंने अक्टूबर 2019 में दिए गए अपने चुनावी हलफनामे में ये बात नहीं बताई है। धनंजय ने दूसरी पत्नी के नाम से कई संपत्ति की खरीद भी की है। इस बात की जानकारी भी हलफनामे में नहीं है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video….