Maharashtra Lockdown : कोरोनावायरस के मामले फिर एक बार बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ 10 लाख के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना 10,584 में नए नए मामले सामने आए हैं जबकि 9,695 मरीज ठीक हो गए और 83 लोगों की मौत हुई है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,56,302 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 21 फरवरी तक 2,11,551,746 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 6,20,216 नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,10,05,850 हो गए हैं, जिनमें 1,47,306 लोगों का उपचार चल रहा है। 1,07,12,665 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है।
वहीं महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए Uddhav Thackeray ने सख्त फैसला लिए हैं। महाराष्ट्र सरकार ने कुछ शाहरों में लॉकडाउन के साथ बंदिशें लगानी पड़ी हैं। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के अमरावती जिले (Amravati district) में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया है। अमरावती जिले में लॉकडाउन शनिवार रात 8 बजे से शुरू होगा और यह सोमवार सुबह तक जारी रहेगा। वहीं पुणे और नासिक में कल रात से नाइट कर्फ्यू लग गया। पुणे में 28 फरवरी तक सभी स्कूल, कॉलेज बंद करने का एलान किया है।
आंकड़ों के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.21% फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.43 % फीसदी है। वहीं 1.26% मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 1.25 % है। भारत से ज्यादा कोरोनाकेस अब केवल अमेरिका है। वहीं मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है। देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों फिर से बढ़ने लगे हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Dharmashaala के मठ में मिले 150 से ऊपर Corona Positive बौद्ध भिक्षु – Watch video
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस केस 12286, Maharashtra समेत 5 राज्य में टेंशन Vaccination जारी
Coronavirus India Update: पिछले 24 घंटो में 12,286 नए केस, 91 की मौत - Watch Video
Coronavirus India Update: PM Modi समेत इन मंत्रियों और VIPs ने लगवाई Vaccine – Watch Video