Makar Sankranti 2021: आज 14 जनवरी को पूरे देश में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है। आज इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और Tweet किया कि, “देशवासियों को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि उत्तरायण सूर्यदेव सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करें।” वहीं पीएम मोदी ने पोंगल की शुभकामनाएं देते हुए Tweet किया कि, ‘‘यह त्योहार हमें प्रकृति के साथ तालमेल बैठाकर जीने की प्रेरणा देता रहे और हर किसी में करुणा एवं दया का भाव मजबूत करता रहे।''
इस मौके पर सुबह सीएम योगी आदित्यानाथ ने करीब 4:00 बजे गुरु गोरक्षनाथ जी को खिचड़ी चढ़ाई। आज सुबह से ही गोरखनाथ मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ इक्कठा हो रखी है। 4:00 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ के खिचड़ी अर्पित करने के बाद मंदिर का श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। कोरोना के प्रोटोकॉल के अंतर्गत ही श्रद्धालुओं को मंदिर में जाने की इजाज़त दी जा रही है। वैसे इस साल हर साल की चुलना में काफी कम श्रद्धालु दिखाई दिए। लेकिन करोना पर श्रद्धालुओं की आस्था भारी दिखी। गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा है। ये खिचड़ी शुद्ध देशी घी में बनी होती है, ये सबको पूरे दिन परोसा जाता है।
बता दें कि 14 जनवरी, गुरूवार को सुबह 08:30 मिनट पर मकर संक्रांति स्नान का मुहूर्त शुरू हो जाएगा, और ये शाम 05:46 मिनट पर खत्म होगी। आज इसकी पुण्य काल की कुल अवधि 09 घंटा 16 मिनट की है। स्नान और दान के लिए महा पुण्य काल सबसे शुभ समय माना जाता है। इसीलिए आप इस अवधि के दौरान ही स्नान और दान करें। मकर संक्रांति के दिन सुबह 08:30 मिनट से शाम 05:46 मिनट की अवधि में आप कभी भी स्नान और दान कर सकते हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
तमिलनाडु चुनावी अभियान शुरू, PM Modi ने दी Pongal की बधाई, राहुल ने देखा Jallikattu – Watch Video
कांग्रेस नेता का दावा- पार्टी के 11 विधायक टूटकर शामिल हो सकते हैं NDA में - Watch Video
दिल्ली विधानसभा समिति के समक्ष पेश नहीं हुए फेसबुक अधिकारी, दुबारा किया तलब – Watch video
RSS Independence Day 2020 Celebration: RSS प्रमुख ने नागपुर में तिरंगा झंडा फहराया – Watch Video