Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात की। यह मन की बात का 75वां एपिसोड था और इस साल का तीसरा एपिसोड था। पीएम ने अपने संबोधन की शुरूआत जनता की ओर से भेजी गई चिट्ठियों पर चर्चा से की। वहीं पीएम ने अपने संबोधन में Janta Curfew को याद किया। पीएम ने कहा कि, 2014 में हमने यह सफर शुरू किया था, लेकिन ऐसा लगता है जैसे कल ही बात हो।
पीएम मोदी ने कहा कि, “भारत के लोग दुनिया के किसी कोने में जाते हैं तो गर्व से कहते हैं कि वे भारतीय हैं। हम अपने योग, आयुवेर्द , दर्शन क्या कुछ नहीं है हमारे पास, जिसके लिए हम गर्व करते हैं। हमें नया तो पाना है, लेकिन साथ-साथ पुरातन गंवाना भी नहीं है। हमें बहुत परिश्रम के साथ अपने आस-पास मौजूद अथाह सांस्कृतिक धरोहर का संवर्धन करना है, नई पीढ़ी तक पहुचाना है।”
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, “मैंने पर्यटन के विभिन्न पहलुओं पर अनेक बार बात की है, लेकिन लाइट हाउस पर्यटन के लिहाज से अनूठे होते हैं। अपनी भव्य संरचनाओं के कारण लाइट हाउस हमेशा से लोगों के लिए आकर्षण के केंद्र रहे हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत में भी 71 लाइट हाउस की पहचान की गई है। इन सभी को उनकी क्षमताओं के मुताबिक तैयार किया जाएगा। पिछले साल इश समय तक यह सवाल था कि कोरोना की वैक्सीन कब तक आएगी। हम सब के लिए यह गर्व की बात है कि आज भारत, दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन अभियान चला रहा है।” इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
PM Modi Mann Ki Baat : पीएम मोदी आज करेंगे 'मन की बात', यहां देखें और सुनें लाइव – Watch Video
Mann Ki Baat: PM Modi- युवाओं में ‘Can Do' की Approach है और ‘Will Do' की Spirit है- Watch Video
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस केस 94 लाख के करीब, PM Modi बोले, 'COVID-19 का खतरा टला नहीं'
Mann Ki Baat: PM Modi बोले, नए कृषि कानून ने किसानों को दिए नए अधिकार और नए अवसर – Watch Video