Metro Travel Safety Tips: कोरोना संकट के चलते देशभर में में मेट्रो सेवा बंद कर दी गई थी। बीते 24 मार्च से बंद मेट्रो सेवा अब 7 सितंबर से फिर से शुरू की जाएगी। सरकार ने शर्तों के अनुसार, 7 सितंबर से मेट्रो चलानी की अनुमति दे दी है। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा MHA के साथ परामर्श से मेट्रो रेल को 7 सितंबर से क्रमबद्ध तरीके से संचालित करने की अनुमति दी गई है। दिल्ली सरकार ने कहा कि मेट्रो यात्रा के लिए फिलहाल टोकन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा क्योंकि उससे वायरस फैलने का खतरा ज्यादा है. स्टेशनों पर स्मार्ट कार्ड खरीदने की व्यवस्था रहेगी और यात्री सिर्फ स्मार्ट कार्ड से ही यात्रा कर सकेंगे. दिल्ली सरकार ने कहा कि स्मार्ट कार्ड के रिचार्ज के लिए डिजिटल तरीके का इस्तेमाल किया जाएगा. ट्रेन में यात्रियों के बीच एक मीटर की दूरी बनी रहे इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा. इसने कहा, ” सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए सीट पर मार्किंग भी की जाएगी.” साथ ही स्टेशन पर भीड़ न लगे इसके लिए मेट्रो स्टाफ और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को तैनात किया जायेगा. सैनिटाइजर्स की व्यवस्था हर स्टेशन पर सुनिश्चित की जाएगी. मास्क पहनना अनिवार्य होगा. लिफ्ट में अधिकतम तीन लोग ही होंगे. स्टेशंस पर ट्रेन ज्यादा देर तक रोकी जाएगी, ताकि लोग धीरे-धीरे निकल सकें. सीमित संख्या में ही ट्रेन में एंट्री मिलेगी. टोकन नहीं मिलेगा. स्मार्ट कार्ड का ही इस्तेमाल करना होगा. मास्क नहीं पहनने, खाली रहने के लिए मार्क की गई सीटों पर बैठने और स्टेशन परिसर में थूकने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। ऐसे में हर कोई ऑफिस, घर या फिर मार्केट जाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करेगा। ऐसे में खुद को कोरना वायरस से बचने के लिए कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है। जिससे आप खुद कोऔर अपने आसपास मौजूद लोगों को संक्रमित होने से बचा सके। मेट्रो में सफर करते समय दूरी का विशेष ध्यान रखें। अगर किसी को सर्दी-जुकाम की समस्या हैं तो इससे और दूरी बना लें। ऐसा करने से आप संक्रमित होने से बच सकते हैं।
न्यू ईयर को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने जारी की Guidelines, जानें क्या होगा बदलाव – Watch Video
School Reopen 2020: BMC orders, schools in Mumbai will remain closed till 31 December-Watch Video
COVID-19 News Update:Donald Trump को कोरोनावायरस,Russia के Coronavirus Vaccine EpiVacCorona पर अपडेट
Maharashtra में आज खुले सभी धार्मिक स्थल, इन नियमों के मुताबिक करें यात्रा और दर्शन – Watch Video
Unlock 5.0 Guidelines: आज से इन राज्यों में खुले स्कूल, इन नियमों का करना होगा पालन – Watch Video
Rainbow Fashion: कोरोना संकट में पड़ोस वाली Local Shops को ऐसे बनाएं Strong- Watch Video