Money laundering Case: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती आज ईडी के सामने पेश हुईं। ईडी अधिकारियों के अनुसार, मुफ्ती सुबह 11 बजे के करीब ईडी कार्यालय पहुंची और उनका बयान धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। इससे पहले मुफ्ती दिल्ली में 15 और 23 मार्च को ईडी के सामने पेश नहीं हुई थी। उन्होंने ईडी से श्रीनगर में पूछताछ करने का अनुरोध किया था।
इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने मार्च को उनके समन पर रोक लगाने इंकार कर दिया। वहीं जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता के ने कहा कि, “ईडी को महबूबा के खिलाफ लगे सभी आरोपों की गंभीरता से जांच करनी चाहिए। नब्बे के दशक में कश्मीर में पद पर रहते हुए जिस तरह से महबूबा मुफ्ती के आतंकियों के साथ संबंध रहे हैं उसकी भी जांच होनी चाहिए। न केवल महबूबा के नब्बे के दशक से आतंकियों के साथ संबंध रहे हैं बल्कि वह आतंकियों के नाम पर काफी पैसा भी इकट्ठा करती रही हैं।”
बता दें कि ईडी ने पिछले साल दिसंबर में महबूबा करीबी ईडी ने पिछले साल दिसंबर में महबूबा के दफ्तर में छापेमारी की। यह छापेमारी जम्मू-कश्मीर बैंक में फर्जीवाड़े से संबंधित थी। छापेमारी के दौरान टीम ने फाजिली के परिसरों से 28 लाख रुपये जब्त किए। इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला से भी पूछताछ की और 12 करोड़ की संपत्तियों को जब्त भी किया गया। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…
Worst Foods For Skin: ये 3 फूड्स जो बिगाड़ सकते हैं आपके स्किन की क्वालिटी- Watch Video
Mukesh Ambani House Antilia: Gelatin explosive-laden car found near his house in Mumbai.
Cancer Prevention Diet: कैंसर से बचाव के लिए खाएं ये 5 फूड्स- Watch Video
Skin Care Tips: बढ़ती उम्र में Follow करें ये Skincare रूटीन- Watch Video