यूपी के सीतापुर जिले से एक घटना सामने आई है। दरअसल, यहां एक पेड़ से अचानक पैसों की बारिश शुरू हो गई। इस पेड़ से 500-500 के नोटों की बारिश शुरु हो गई। पैसे लूटने के लिए यहां अफरातफरी मची। दरअसल, यहां के विकास भवन रजिस्ट्री कार्यालय में एक बंदर ने एक आदमी से नोटों से भरा बैग छीन लिया और झट से पेड़ पर चढ़ गया। बता दें ये घटना मंगलवार के शाम की है।
वो आदमी भगवान दीन जब पेड़ के नज़दीक बंदर के पास पहुंचे तो, उस बंदर ने बैग से सारे नोट निकालकर फेंकने लगा। जैसे-जैसे नोट पेड़ से नीचे गिर रहे थे। मौके पर वहां काफी भारी भीड़ जमा हो गई था। उस बुजुर्ग ने बंदर को केले का लालच दिया, लेकिन बंदर फिर भी नहीं माना। कुछ लोगों ने तो पेड़ पर चढ़ कर बंदर से बैग छीनने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
आखिरकार, करीब एक घंटे बाद बंदर ने बैग नीचे फेंका। जिसके बाद लोगों ने पैसे जो इक्ट्ठे किए थे उसको बुजुर्ग को सौंप दिया। भगवान दीन ने बताया कि उनके बैग में कुल 4 लाख रुपये थे। उन्होंने वो पैसे एक प्रापर्टी रजिस्ट्री करवाने के लिए रखे थे। लेकिन बंदर ने 10,000-12,000 रुपये तक के नोटों को फाड़ दिया था। बुजुर्ग ने आगे बताया कि उन्होंने यह जमीन अपने बेटे के इलाज के लिए बेची थी, क्योंकि वह किसी गंभीर बीमारी से झूझ रहे हैं।
UPSSC is going to conduct Group 'C' recruitment, around 50 thousand vacancy
UP 69000 Teacher Vacancy: तीसरे राउंड की काउंसलिंग जल्द, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स – Watch Video
Shubh Griha Pravesh Muhurat in 2021: अगले साल इन शुभ मुहूर्त में करें नए घर में प्रवेश