महाराष्ट्र के पुणे के कैंप इलाके में मौजूद फैशन स्ट्रीट मार्केट (Fashion Street Market) में 26 मार्च को अचानक देर रात आग लग गई। आग काफी तेजी से फैला था जिसके कारण मार्केट में मौजूद लगभग सभी दुकानें जलकर खाक हो गईं। घटना की जानकारी मिलते ही वहां दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस हादसे में किसी के जानमाल के नुकसान की खबर अभी तक तो नहीं है। लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि फैशन स्ट्रीट की सभी 500 दुकानें जलकर खाक हो गईं।
बता दें इससे पहले मुंबई के भांडुप स्थित कोविड अस्पताल में शुक्रवार तड़के आग लगने से 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। अभी अस्पताल में सर्च ऑपरेशन जारी है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 23 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। जानकारी के अनुसार इस अस्पताल में कोरोना संक्रमित 76 रोगी भर्ती थे।
बीएमसी ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। अस्पताल एक ड्रीम्स मॉल पर स्थिती है। वहीं इस मामले पर मुंबई के पुलिस कमिश्नर का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सनराइज अस्पताल में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई है। इस मामले में अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह जिम्मेदार है। सभी दोषियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।