MP School Open News: मध्य प्रदेश में 1st से 8th तक के School अगले साल 31 मार्च तक बंद रहेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना के चलते राज्य में कक्षा 1-8 तक की कक्षाएं 31 मार्च तक बंद रहेंगी। सीएम चौहान ने स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में बोला कि अगला शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल 2021 (school reopen in Madhya Pradesh 2021) से शुरू होगा।
इन कक्षाओं को प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर मूल्यांकन होगा। कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड पेपर होंगे और इनकी क्लास जल्द शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा है कि कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरी सावधानियों का पूरा तरह से पालन करना अनिर्वाय होगा। कक्षा 9 और 11 के स्टुडेंट को हफ्ते में 1 या 2 दिन स्कूल जाना होगा।
सीएम शिवराज चौहान ने कहा है कि मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में रैडिकल परिवर्तन लाना है जिससे यहां की शिक्षा सर्वोत्तम हो सके। हमें समाज के सक्रिय सहयोग से हर सरकारी स्कूल को श्रेष्ठ बनाना है। प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में मार्गदर्शन के लिए शिक्षाविदों की एक समिति बनाई जाए। देश के अन्य राज्यों की शिक्षा पद्धति का अध्ययन कर प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ शिक्षा पद्धति लागू की जाए।