Muzaffarnagar: नए कृषि क़ानूनों के खिलाफ किसान पिछले 86 दिनों से दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर सिंघु, टिकरी और गाजीपुर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने साफ कर दिया है कि जब तक सरकार कानूनों को वापस नहीं लेती है किसान दिल्ली की सीमा खाली नहीं करने वाले हैं। लेकिन अब कई किसान अपने घर वापस जा रहे हैं। इसी बीच UP के मुज़फ़्फरनगर में किसानों की पंचायत हुई। इस दौरान नरेश टिकैत ने BJP पर निशाना साधा। नरेश टिकैत ने कहा कि हमारे किसी भी कार्यकर्ता को BJP को किसी समारोह का न्योता नहीं दिया जाएगा। अगर ऐसा कोई करता है तो उसे किसान यूनियन के 100 लोगों के लिए भी खाने का इंतजाम करना पड़ेगा, उन्हें खाना खिलाना पड़ेगा।
बता दें कि दिल्ली बॉर्डर पर कम हो रही किसानों की तादाद पर उठ रहे सवाल पर किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा ऐलान किया है। राकेश टिकैत ने कहा कि किसान 70 साल से घाटे में खेती कर रहे हैं। किसानों को एक फसल की कुर्बानी देनी पड़ी तो इसके लिए किसान पूरी तरह तैयार है। उन्होंने आगे कहा कि, "सरकार को इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि किसान अपनी फसल काटने के लिए चले जाएंगे। अगर वे अड़ेंगे तो हम अपनी फसल में आग लगा देंगे। सरकार को यह नहीं सोचना चाहिए कि आंदोन दो महीने में खत्म हो जाएगा। हम खेती भी करेंगे और नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन भी करेंगे।”