Nandigram Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के प्रचार आखिरी दिन है। आज शाम 5 बजे दूसरे चरण के लिए प्रचार खत्म हो गया। पश्चिम बंगाल के चुनाव में नंदीग्राम सीट सबसे हॉट सीट बन गई है। बीजेपी और तृणुमूल कांग्रेस के समर्थक एक ही रोड पर अपनी पार्टियो के लिए प्रचार कर रहे थे ऐसे में एक समय ऐसा भी आया जब लगा दोनों पार्टियो के कार्यकताओं आपस में भिड़त हो सकती है। लेकिन समय रहते पुलिस स्थिती पर काबू पा लिया।
दरअसल, बीजेपी के कार्यकर्ता मिथुन चक्रवर्ती का इंतजार कर रहे थे इस दौरान दोनो पक्षों ने अपनी पार्टियों के लिए नारेबाजी की। बता दें कि नंदीग्राम सीट सबसे हॉट सीट बन गई है। इस सीट पर मुकाबला सीएम ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच है। सीएम ममता ने आज नंदीग्राम में पदयात्रा की। बीते कई दिनों से ममता यहीं पर हैं। तो वहीं शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज रोड़ शो किया।
सुवेंदु अधिकारी कभी ममता बनर्जी के दाहिना हाथ कहे जाते थे लेकिन अब मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। बीजेपी और टीएमसी ने इस सीट पर जमकर प्रचार किया। आज ममता ने व्हील चेयर पर सवार होकर पदयात्रा की अगुवाई की। नंदीग्राम में 1 अप्रैल को वोटिंग है।
पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे के वक्त आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है। तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि पीएम बांग्लादेश दौरे के दौरान आचार संहित का उल्लंघन किया है। टीएमसी ने पीएम के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…