TallyPrime Tally का नया प्रोडक्ट है जो आपके लिए बिजनेस चलाना आसान बना देगा। एक व्यापारी के तौर पर यह आपको एकाउंटिंग, इन्वेंट्री, बैंकिंग और टैक्स से संबंधित डाटा आसानी से उपलब्ध कराएगा, ताकि आप अपनी बिजनेस की बढ़ोत्तरी के लिये सही निर्णय ले सकें। ये बिजनेस डाटा आप अपने मोबाइल पर भी देख सकते हैं, चाहे आप कहीं भी हों। अगर आप Tally.ERP 9 यूजर हैं और आपका TSS सब्सक्रिप्शन एक्टिव है, तो आपको TallyPrime का अपग्रेड मुफ्त में मिलेगा। डाउनलोड करें आज ही tallysolutions.com से।