Nirmala Sitharaman On Economic Package Part-3: India में जारी Coronavirus संकट के बीच मुश्किल में आई अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को उबारने के लिए Modi Govt ने 20 Lakh Crore Economic Packageका ऐलान किया है और इस पैकेज की तीसरी किश्त की जानकारी लेकर फिर से एक बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मीडिया से मुखातिव हुईं। तीसरी किश्त में Lockdown के कारण दबाव में आए कृषि क्षेत्र (Agricultural Sector) और खेती की सहायक गतिविधियों जैसे मछलीपालन (Fisheries) और पशुपालन (Animal husbandry) को मजबूत करने के लिए 11 कदमों का ऐलान किया। 8 ऐलान कृषि सेक्टर से जुड़े बुनियादी ढांचे को लेकर तो वहीं, वहीं आखिरी तीन ऐलान गवर्नेंस और रिफॉर्म के सुधार के लिए के लिए। आइए आपको दिखाते हैं वित्त मंत्री ने कौन से किए 11 ऐलान। वैसे world bank ने इस बीच भारत के लिए 1 अरब डॉलर का सोशल प्रोटेक्शन पैकेज (world bank social protection package) देने की घोषणा हुई है।वहीं Covid-19 के समाधान को लेकर PM Modi ने Bill Gates से चर्चा की है। देखिए देश-दुनिया का हर Update।