Nivar Cyclone Update: चक्रवाती तूफान निवार तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी बीच NDRF के महानिदेशक एसएन प्रधान ने जानकारी दी है कि, तूफान के कारण 26 नवंबर को सुबह भूस्खलन हो सकता है। वहीं तूफान के कारण चेन्नई एयरपोर्ट पर विमान संचालन बुधवार शाम 7 बजे से बृहस्पतिवार सुबह 7 बजे तक निलंबित रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, “निवार 25 नवम्बर की मध्यरात्रि और 26 नवम्बर के तड़के तक तट से टकराएगा।” इस दौरान 120 से 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के चलने की उम्मीद है। तूफान के कारण तमिलनाडु-पुडुचेरी के कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो चुकी है। सुमद्र के किनारे रहने वाले सैकड़ों लोगों को राहत शिविरों में ले जाया जा रहा है। तमिलनाडु के कुडालोर में करीब 2000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। वहीं NDRF ने पुडुचेरी में 4000 से ज्यादा जगह चिहिनत की है जहां सबसे ज्यादा जान और माल का नुकसान हो सकता है। निवार तूफान की वजह से तंजावुर, तिरुवूर, नागापट्टिनम, कुड्डलोर, चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, मायलादुथिराई, अरियालुर, पेरम्बलुर, कल्लूराची, विल्लुपुरम में गंभीर जल-जमाव हो गया है। वहीं सीएम नारायणसामी ने कहा कि लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है। निवार ममल्लपुरम और कराईकल के बीच टकराएगा। वहीं चेन्नई के कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई है। सड़कों पर बारिश के कारण जलभराव हो गया है। पानी निकालने के लिए वाटर पंपिग सेट का सहारा लिया जा रहा है। जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। चक्रवाती तूफान से कम से कम नुकसान हो इस बात को ध्यान में रखते हुए पुडुचेरी में आज रात 9 बजे से 26 नवंबर की सुबह 6 बजे तक धारा-144 लगाने की घोषणा की गई है। इस दौरान सिर्फ दूध, पेट्रोल स्टेशन और फार्मेसियों को ही संचालित करने की अनुमति है। वहीं NDRF के DG SN Pradhan ने बताया है कि तूफान निवार को देखते हुए तूफान निवार NDRF की 30 टीमें तैयार की गई। ये टीमें तमिलनाडु , आंध्रप्रदेश और पुडुचेरी में तैनात की गई है। एनडीआरएफ के प्रमुख एसएन प्रधान ने बताया कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और पड़ोसी आंध्र प्रदेश में लगभग 1,200 राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के जवानों को तैनात किया गया है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video