Petrol-Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों की ओर 24 दिन बाद आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है। आज डीजल 17 और पेट्रोल 18 पैसे सस्ता हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई नरमी के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम के दाम में कटौती की गई है। जिससे आम उपभोक्ता थोड़ी राहत मिली है। इस गिरावट के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 90.99 रुपये जबकि डीजल का दाम 81.30 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
बता दें कि देश के लगभग सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं। देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के दाम से ऊपर चल गया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है। नई दरें सुबह 6 बजे से ही लागू हो जाती हैं। ये इस साल की पहली कटौती है।
इससे पहले फरवरी महीने में पेट्रोल-डीजल 16 बार महंगा हुआ था। दिल्ली में पेट्रोल अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया है।
दिल्ली (Delhi Petrol Price Today): 90.99 रुपये प्रति लीटर
मुंबई (Mumbai Petrol Price Today): 97.40 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता (Kolkata Petrol Price Today): 91.18 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई (Chennai Petrol Price Today): 92.95 रुपये प्रति लीटर
दिल्ली (Delhi Diesel Price Today): 81.30 रुपये प्रति लीटर
मुंबई (Mumbai Diesel Price Today): 88.42 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता (Kolkata Diesel Price Today): 84.18 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई (Chennai Diesel Price Today): 86.29 रुपये प्रति लीटर