PM Coronavirus Launch India Update: देश में कोरोनावायरस के टीकाकरण का अभियान 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। कोरोना के टीकाकरण को पीएम मोदी शुभारंभ करेंगे। खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है। मिली जानकारी के अनुसार पीएम पहले दिन वैक्सीन लगवाने वाले कुछ स्वास्थ्य कर्मियों के साथ वीडियो लिंक के जरिए बात कर सकते हैं। 16 जनवरी को 3000 जगह से टीकाकरण अभियान लॉन्च होगा। बता दें कि सरकार अगले 6 से 8 महीने में 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने की योजना बनाई है। पहले चरण में टीकाकरण Health Care workers को दिया जाएगा। दूसरे चरण में Front Line Workers का टीकाकरण किया जाएगा। वहीं तसीरे चरण में गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों का टीकाकरण किया जाना है।
आम लोगों तक वैकसीन पहुंचाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऐप जारी किया है। वैक्सीनेशन के लिए CoWIN नाम की ऐप से वैक्सीन डिलीवरी की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी। कोरोना वैक्सीन के वितरण की निगरानी, डाटा रखने इसके साथ-साथ लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए पंजीकृत करवाने के लिए CoWin से डिजिटल प्लेटफार्म तैयार किया है। इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन के बाद ही लोगों को वैक्सीनेशन किया जाएगा। वहीं देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो, देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ पांच लाख के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना 16,946 नए मामले सामने आए हैं जबकि 17,652 मरीज ठीक हो गए और 198 लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,51,727 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 13 जनवरी तक 18,42,32,305 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 7,43,191 नमूनों की जांच की गई। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…