सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए आने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी आज नए डिजाइन किए गए विस्टाडोम कोच और आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी इस कार्यक्रम के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ें थे। स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए गुजरात के केवडि़या गांव जाने मे अब लोगों को आसानी होगी। दिल्ली से अब केवडि़या गांव के लिए सीधी ट्रेन चलेगी। पीएम मोदी हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन ट्रेन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, देश के कई हिस्सों से केवड़ियां के लिए ट्रेन चलाया जाना एक भारत श्रेष्ठ भारत की एक सुंदर तस्वीर है। रेलवे के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि देश के अलग अलग कोने से एक जगह के लिए इतनी ट्रेनों को चलाया गया हो। केवड़िया जगह भी तो ऐसी है, इसकी पहचान देश को एक भारत, श्रेष्ठ भारत का मंत्र देने वाले सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा से है। केवड़िया रेल कनेक्टिविटी से आदिवासी भाई बहनों का जीवन भी बदलने जा रहा है।
आपको बता दें कि अभी तक स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के लोगों को इन ट्रेनों से आसानी होगी। अभी लोगों को वडोदरा के बाद सड़क मार्ग से जाना पड़ता है। ट्रेन चलाने के बाद लोगों को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने जाने में आसानी होगी। अधिकारियों ने जानकारी दी कि अभी इन ट्रेनों की तरह विशेष ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा। इन ट्रेनों में बुक करने के लिए यात्रियों को भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड की वेबसाइट पर जाना होगा। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video….
Sri Lanka जाएंगे Imran Khan, भारत सरकार ने दी एयरस्पेस के इस्तेमाल की इजाजत – Watch Video
Farmers Protest: कृषि मंत्री तोमर पर Rakesh Tikait का पलटवार- Watch Video
Indian Lyricist Santosh Anand Biography: Age, Life History, Song, Poetry, Photo and Family
Santosh Anand on Indian Idol 12 : Neha Kakkar Aids veteran lyricist Santosh Anand with 5 lakhs.
IPL 2021 MI Full Squad: Mumbai ने कौन-सा खिलाड़ी खरीदा सबसे महंगा, जानें, पूरी टीम – Watch Video
Farmers Protest : Rakesh Tikait बोले- पीछे नहीं हटेंगे किसान, जारी रहेगा आंदोलन – Watch Video