कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना के मामले एक करोड़ चार लाख के पार पहुंच चुके हैं। देश में कोरोना के टीकाकरण की तैयारी चल रही है। वैक्सीनेशन के लिए 2 बार ड्राई रन किया जा चुका है। दोनों बार के ड्राई रन को सफल बताया जा रहा है। इसी कड़ी पीएम नरेंद्र मोदी 11 जनवरी को सभी राज्यों के सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना टीकाकरण के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक के बाद कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की तारीख का ऐलान हो सकता है।
वहीं देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो, देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ चार लाख के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना 18,222 नए मामले सामने आए हैं जबकि 19,253 मरीज ठीक हो गए और 228लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,50,798हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 8 जनवरी तक 17,93,63,405 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 9,35,408 नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,04,31,639हो गए हैं, जिनमें 2,24,190 लोगों का उपचार चल रहा है। 1,00,56,651लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए दखिए ये Video…