PM Modi meeting with CMs: कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना के मामले एक करोड़ के पार पहुंच चुके हैं। देश में कोरोना के टीकाकरण की तैयारी चल रही है। वैक्सीनेशन के लिए 2 बार ड्राई रन किया जा चुका है। दोनों बार के ड्राई रन को सफल बताया जा रहा है। इसी कड़ी पीएम नरेंद्र मोदी 11 जनवरी यानि की आज सभी राज्यों के सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना टीकाकरण के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक के बाद कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की तारीख का ऐलान हो सकता है।
देश में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम कहा है। इसके तहत प्राथमिकता करीब 3 करोड़ स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे लोगों को दी जाएगी। सबसे पहले भारत के 3 करोड़ हेल्थ वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए उन्हें किसी भी तरह के रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ेगी। जिसको भी वैक्सीन दी जाएगी इसका डेटा केन्द्र सरकार के पास उपल्बध है।
आपको बता दें कि देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ चार लाख के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना 18,645 नए मामले सामने आए हैं जबकि 19,299 मरीज ठीक हो गए और 201लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,50,999 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 9 जनवरी तक 18,10,96,622 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 8,43,307नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,04,50,284 हो गए हैं, जिनमें 2,23,335 लोगों का उपचार चल रहा है। 1,00,75,950 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
Coronavirus India Update: Covid-19 वैक्सीनेशन के Side Effect के बीच राज्यों ने तय किए टीकाकरण के दिन
PM Modi ने 8 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, रेल नेटवर्क से जुड़ा Statue of Unity – Watch Video
G7 summit 2021: G7 समिट के लिए PM Modi को UK का न्योता, इन मुद्दों पर होगी चर्चा – Watch Video
Coronavirus India Update: पिछले 24 घंटो में 15,144 नए केस, 181 लोगों की गई जान – Watch Video
पीएम मोदी आज आठ ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, देशभर से जुड़ेगा Statue of Unity – Watch Video