PM Modi On Health Sector Budget Allocation: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित बजट के एक वेबिनार का संबोधन किया। इस संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए राशि अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि इस बजट से प्रत्येक देशवासी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। पीएम ने कहा कि कोरोना ने हमें भविष्य में कई चुनौतियों से लड़ने में सक्षम कर दिया है।
पीएम मोदी ने देसी नुस्खों की तारीफ की कहा कि , ''भारत की दवाओं और वैक्सीन के साथ साथ हमारे मसालों और हमारे काढ़े का भी कितना बड़ा योगदान है, ये दुनिया आज अनुभव कर रही है। हमारी ट्रेडिशनल मेडिसीन ने भी विश्व मंच पर अपनी एक जगह बनाई है। देश को वेलनेस सेंटर, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, क्रिटिकल केयर यूनिट, हेल्थ सर्विलांस इंफ्रास्ट्रक्चर, आधुनिक लैब्स और टेली मेडिसीन चाहिए। हमें हर स्तर पर काम करना है, हर स्तर को बढ़ावा देना है''।
पीएम नरेंद्र मोदी वेबिनार में बोले ''कोरोना के दौरान भारत के हेल्थ सेक्टर ने जो मजबूती दिखाई है, अपने जिस अनुभव और अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है, उसे दुनिया ने बहुत बारीकी से नोट किया है। आज पूरे विश्व में भारत के हेल्थ सेक्टर की प्रतिष्ठा और भारत के हेल्थ सेक्टर पर भरोसा, नए स्तर पर है ''।
Coronavirus India Update: PM Modi समेत इन मंत्रियों और VIPs ने लगवाई Vaccine – Watch Video
Coronavirus India Update: पिछले 24 घंटो में 15,510 नए केस, 106 की मौत - Watch Video
BJP नेता ने वैक्सीन की तारीफ, बोले इस Vaccine पर विपक्ष ने उठाए थे कई सवाल- Watch Video
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- अपनी जड़ें नहीं भूले मोदी – Watch Video