Rahul Gandhi in Kerala : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा किया। उन्होंने वायनाड जिले के कालपेट्टा शहर के एक सरकारी गेस्टहाउस में किसान संगठनों, विभिन्न गैर-राजनीतिक, और सामाजिक-सांस्कृतिक-धार्मिक के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार से अपील की नए कृषि कानून को वापस लिया जाए। वायनाड में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ''सच्चाई यह है कि ज्यादातर किसान बिल की डिटेल नहीं समझते हैं, क्योंकि अगर उन्होंने ऐसा किया तो पूरे देश में आंदोलन होगा। देश में आग लगी होगी।''
राहुल गांधी ने कहा कि, पीएम मोदी ने सत्ता में आते ही इस बिल को मारने की कोशिश की थी, लेकिन कांग्रेस ने लड़कर उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। हम संसद में इसके खिलाफ खड़े हुए और उन्हें ऐसा करने से रोका। संसद में सफल नहीं होने पर भाजपा शासित प्रदेशों में फिर ऐसी कोशिश की गई। वहीं राहुल ने गुरुवार को Tweet करके हुए पीएम पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, '' श्री मोदी की सरकार इस बात का सबक है कि कैसे दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को बर्बाद किया जाए।''
वहीं राहुल गांधी ने आरएसस नफरत फैला का आरोप लगाते हुए कहा कि, ''आपको पता है कि प्रधानमंत्री मोदी देश के ताने-बाने को नुकसान पहुंचा रहे हैं। पहली बार चीनी सैनिक भारत की सीमा के अंदर बैठे हुए हैं। हमारी अर्थव्यवस्था जो कभी दुनिया में सबसे अच्छा कर रही थी, वो अब ध्वस्त हो चुकी है। हमारे नौजवानों को नौकरियां नहीं मिल सकतीं। यह सब आरएसएस की विचारधारा का नतीजा है।'' इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…