Rail Roko Abhiyan: नए कृषि क़ानूनों के विरोध में किसान यूनियन आज (18 फरवरी) रेल रोको अभियान के तहत कई ट्रेनों को रोककर अपना विरोध दर्ज कराया। रेल रोको अभियान आज 12 बजे से शाम 4 बजे तक चलाया गया। इस दौरान सबसे ज्यादा असर हरियाणा-पंजाब में देखने को मिला। चार घंटे लंबे इस आंदोलन में सोनीपत, अंबाला और जींद में किसान पटरियों पर बैठ दिखाई दिए। इसमें सभी उम्र के किसान शामिल थे। कुरक्षेत्र में गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन को भी आज रोका गया।
रेल रोको अभियान का सबसे ज्यादा असर पंजाब और हरियाणा में दिखा। सभी जगहों पर शांतिपूर्ण आंदोलन समाप्त हो गया। ओडिशा की पुरी से उत्तराखंड के हरिद्वार ट्रेनों को रोक गया। किसानों ने गाजियाबाद स्टेशन पर ही रोकी गई। इस दौरान किसान लोगों को मिठाईयां बांटते नजर आए। वहीं किसानों ने लोगों को माला भी पहनाई। किसानों ने पलवल में रेलवे ट्रैक को पूरी तरह ब्लॉक किया।
वहीं इस आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने कई कई ट्रेनों को रद कर दिया था। तो कुछ के रूट में परिवर्तन किया गया। इसके साथ ही जीआरपी और आरपीएफ के जवानों की छुट्टियां रद कर दी गईं है। किसानों के रेल रोको अभियान को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस की सलाह पर दिल्ली मेट्रो ने 4 मेट्रो स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए गए हैं।
दिल्ली मेट्रो के Tikri Border, Pandit Shree Ram Sharma, Bahadurgarh City और Brig. Hoshiar Singh metro stations पर एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि एहतियातन इन चारों मेट्रो स्टेशन के गेट शाम 4 बजे तक बंद किए गए हैं। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर और भी स्टेशनों के गेट बंद कराए जा सकते हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video….
रोहतक में महिला के ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन, लेकिन फिर भी बच गई जान – Watch Video
Farmers Rail Roko Abhiyan: रेल रोको आंदोलन से हरियाणा की इन 60 ट्रेनों पर पड़ेगा असर, देखें लिस्ट
Farmers Protest: कहां-कैसे होगा रेल रोको अभियान, Rakesh tikait ने बताया पूरा प्लान – Watch Video
Kisan Andolan Rail Roko: 18 फरवरी को देशभर में 4 घंटे रेल रोकेंगे किसान- Watch Video
Budget 2021 for Railway and Infra: Rs 1.10 lakh crore budget setup for Railway budget