Rajasthan Bus Accident: राजस्थान के जालोर जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है। जालौर जिले के महेशपुर में शनिवार को देर रात एक बस पर बिजली के तार की चपेट में आने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 दर्जन लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। यह घटना रात को लगभग 10.45 बजे घटी। अनियंत्रित होकर 11 हजार वोल्ट की हाइटेंशन तार बस से टकराई और आग लग गई। बस में सवार ज्यादातर घायल लोगों को जालोर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं कुछ लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जोधपुर रैफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, ज्यादातर लोग जैन समाज के हैं, जो नाकोड़ा तीर्थ से दर्शन करने के बाद अजमेर लौट रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया।
बता दें कि, फायर बिग्रेड की सहायता से आग पर काबू पाया जा चुका है। हादसे के समय बस में 40 से 50 लोग सवार थे। पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए Tweet किया, “राजस्थान के जालौर में हुए बस हादसे की खबर से अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं उनके परिवार वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” वहीं राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने भी घटना पर दुख जताते हुए लिखा, “महेशपुरा, जालौर के पास बस दुर्घटना से गहरा दुख पहुंचा है, जिसमें 6 लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति दे।”
पुलिस उपाधीक्षक हिम्मत सिंह के अनुसार, यात्रियों से भरी हुई दो बसें रास्ता भटकते हुए एक गांव में पहुंच गई। वहां बीच रास्ते में बिजली के तार झूलते देख ड्राइवर ने बस को तुरंत रोक दिया। इसके बाद कंडक्टर बस की छत पर पहुंचा मऔर एक डंडे की मदद से बिजली के तार को हटाने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान बिजली का तार झटक कर बस से अटक और पूरी बस में करंट दौड़ गया। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Churu Truck Accident: Churu में Truck का फटा टायर, 4 लोगों की मौत, 17 लोग घायल- Watch Video
IPL 2021 RR Full Squad: Rajasthan ने खरीदे कुल 8 खिलाड़ी, जानें पूरी लिस्ट – Watch Video
Petrol-Diesel की कीमतों हुए इज़ाफे को लेकर Congress का हल्ला बोल- Watch Video
Farmers Protest: किसान नेता राकेश टिकैत बोले- बंगाल में भी करेंगे किसान पंचायत - Watch Video