Rajya Sabha Bypoll: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने आज राज्यसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी के तौर पर पटना के आयुक्त कार्यालय में अपने नाम का पत्र दाखिल कर दिया। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, मंगल पांडेय, पूर्व मंत्री श्रवण कुमार, एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर, हम के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, वीआईपी पार्टी प्रमुखव मंत्री मुकेश सहनी सहित काफी बड़ी संख्या में एनडीए के नेता यहां मौजूद रहे।
इसके पहले बीजेपी के सभी मंत्री, विधायक एवं विधान पार्षद तथा अन्य नेतागण पूर्वाह्न 11.30 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में इकठ्ठा हुए थे। वहीं से सुशील मोदी ने नामांकन के लिए पटना के आयुक्त कार्यालय के लिए प्रस्थान किया। आपको बता दें कि मोदी को बिहार से राज्यसभा की एक सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी की ओर से उम्मीदवार बनाया गया है, जिन्हें एनडीए के सभी घटक दलों का समर्थन प्राप्त है।
बिहार में कभी भी हो सकते हैं विधानसभा के चुनाव : Chirag Paswan – Watch Video
Sushil Kumar Modi का दावा NDA सरकार गिराने की कोशिश में है Lalu Yadav- Watch Video
CM नीतीश ने गृह मंत्रालय अपने पास रखा, जाने किसको मिला कौन-सा विभाग – Watch Video
Nitish Kumar Oath Ceremony: नीतीश कुमार 7वीं बार बने CM, इन बड़े नेताओं ने दी बधाई- Watch Video