Republic Day 2021 पीएम मोदी ने आज राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ संवाद किया। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए इस साल 32 बच्चों को चुना गया है। यह पुरस्कार इनोवेशन, खेल, कला, संस्कृति, बहादुरी और समाज सेवा जैसे क्षेत्रों में उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए दिया जाता है। कोरोना महामारी के चलते यह संवाद वर्चुअल किया गया। इस दौरान पीएम ने कहा कि आपकी तरह मैं भी आपसे मिलने का इंतजार कर रहा था, लेकिन कोरोना की वजह से हमारी वर्चुअल मुलाकात हो रही है
पीएम मोदी ने कहा कि, “आप सभी को प्रधानमंत्री बल पुरस्कार जितने की बहुत बधाई। जबसे आपको पता चल होगा आपका नाम चुना गया है आपकी बेसब्री बढ़ गई होगी। आपके अपने भी उत्तेजित होंगे, आपकी तरह मैं भी आपसे मिलने का इंतजार कर रहा था। बच्चों आपने जो काम किया है, वो इसलिए भी खास है जो पुरस्कार मिला है वो आपने कोरोना काल में किया है। इतनी कम उम्र में भी आपके काम कमाल करने वाले हैं। देश का नाम रौशन कर रहे है रिसर्च कर रह हैं। आपमें ही से देश के खिलाड़ी नेता बनेंगे। आपमें से कई बच्चों के बारे में मुझे बीच बीच में पता चलता रहा है। जैसे मुंबई की बेटी हमारी काम्या।”
पीएम ने आगे कहा कि, “आपकी सफलता ने कई लोगों को प्रेरित किया है। आपके दोस्त, साथी और देश के दूसरे बच्चे, जो आपको टीवी पर देख रहे होंगे, तो वो भी आपसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे। नए संकल्प लेंगे और उन्हें पूरा करने के लिए भरसक प्रयास करेंगे। हर बच्चे की प्रतिभा उनका टैलेंट देश का गौरव बढ़ाने वाला है। मेरा मन है कि आप सभी से बात करता रहूं। आप एक भारत-श्रेष्ठ भारत की बहुत ही सुंदर अभिव्यक्ति हैं।” इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…