कोरोना महामारी के खिलाफ देश में कोरोना वैक्सीन लगवाने का दूसर चरण शुरू हो गया है। पीएम मोदी ने दूसरे चरण में सबसे पहले वैक्सीनेशन कराया है। वहीं पटना में सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना का टीका लगवाया। इसके साथ ही सभी दलों के संसदों व विधायकों ने भी कोरोना वैक्सीन लेना शुरू कर दिया है। लेकिन वहीं बिहार के कई नेता अभी कोरोना वैक्सीन लेने को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।
बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि, “अभी दूसरे चरण में 50 साल की उम्र पार या बीमार लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है। ऐसे में 50 साल के विधायकों को ही वैक्सीन लेना है। वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में अभी मेरी वैक्सीन लेने की उम्र नहीं हुई है।” वहीं देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ 11 लाख के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना 14,989 में नए नए मामले सामने आए हैं जबकि 13,123 मरीज ठीक हो गए और 98 लोगों की मौत हुई है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,57,346 हो गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 2 मार्च तक 21,84,03,277 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 7,85,220 नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,11,39,516 हो गए हैं, जिनमें 1,57,346 लोगों का उपचार चल रहा है। 1,07,86,457 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस के 3,32,730 नए केस, PM Modi संग बैठक में राज्यों ने जताई चिंता
Coronavirus India Update: PM Modi की कोरोना को लेकर Meetings के बीच बंगाल दौरा हुआ रद्द- Watch Video
Coronavirus India Update: Maharashtra में कोरोना के 67 हजार नए मामले आए सामने- Watch Video
Coronavirus India Update: प्रधानमंत्री मोदी ने की Oxygen Crisis पर की बैठक- Watch Video