Saina Nehwal COVID-19 Positive: भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय कैलेंडर कोरोनावायरस महामारी के कारण लंबे समय से प्रभावित रहा था। साइना योनेक्स थाईलैंड ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली थीं। बता दें यह टूर्नामेंट 12 से 17 जनवरी तक चलने वाला है। लेकिन अब साइना का इसमें खेलना मुश्किल है।
साइना नेहवाल ने एक Tweet कर कहा, 'मुझे अभी भी कल से कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नहीं मिली है, यह बहुत भ्रामक है और आज मैच के लिए वार्म अप से पहले वे मुझे बैंकॉक के अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहते हैं। यह कहते हुए कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं' इससे पहले भी साइना ने कई Tweet किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘‘जांच में सभी के नेगेटिव आने के बाद भी फिजियो और प्रशिक्षक हम से नहीं मिल सकते? हम चार सप्ताह तक खुद को फिट कैसे रखेंगे। हम बेहतर स्थिति में टूर्नामेंट खेलना चहते हैं। कृपया इसका हल निकालें।’’ ‘‘हमें वार्म अप/ कूल डाउन /स्ट्रेचिंग / के लिए समय नहीं दिया जा रहा है। हम यहां दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बीच मुकाबले की बात कर रहे है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने फिजियो और ट्रेनर को यहां लाने के लिए काफी खर्च किया है। अगर वे हमारी मदद नहीं कर सकते तो यह बात हमें पहले क्यों नहीं बताई गयी थी?’’
Virat Kohli, Sachin Tendulkar and other sportspersons send awareness messages on COVID-19
Here Are All Details From Saina Nehwal and Purapalli Kashyap's Wedding & Reception Party
Padma award a big boost to morale, says badminton ace Saina Nehwal
Here's what Saina Nehwal has to say about being awarded Padma Bhushan