Delhi School Reopen: कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना के मामले एक करोड़ 5 लाख के पार पहुंच चुके है। वहीं देश में कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान भी शुरू हो चुका है। ऐसे में कई राज्यों ने फिर से स्कूल खोल दिए है। राजधानी दिल्ली में आज से करीब दस महीने के बाद स्कूल खुले हैं। अभी सिर्फ 10वीं और 12वीं कक्षाओं के स्कूलों को खोलने की अनुमति दी गई है। दिल्ली सरकार के सर्कुलर अनुसार, सरकारी और निजी स्कूल दसवीं और बारहवीं कक्षा के बच्चों को बुला सकते है। ये फैसला 10वीं और 12वीं कक्षाओं के मई में होने वाले बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए लिया गया है। हालांकि दोबारा से स्कूल खोले जाने पर कई बातों का ध्यान रखा गया है।
स्कूलों का कहना है कि COVID-19 SOP को फॉलो करते हुए ही वे Students को Entry दे रहे हैं। साथ ही स्कूल आने वाले Students से Parents से लिखित सहमति ली मंजूरी ली जा रही है। वहीं कई स्कूल Parents से लिखित सहमति ली Students की सेफ्टी के साथ स्कूल खोलने का भरोसा दिला रहे हैं। दिल्ली सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार, स्कूल के कैंपस में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है, स्कूल में क्वारंटाइन रूम की व्यवस्था करनी होगी, सभी Students को , सामाजिक दूरी का पालन करना होगा, स्कूल में जगह-जगह पर कोरोना वायरस से जुड़े नियमों के पोस्टर लगे होने चाहिए, स्कूल के मुख्य द्वार पर भीड़ से बचने के लिए स्कूल की टाइमिंग को 15 मिनट के अंतराल रखना होगा। बता दें कि कंटेनमेंट जोन में रहने वाले छात्रों और शिक्षकों को स्कूल जाने की इजाजत नहीं होगी
देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो, देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ पांच लाख के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना 15,144 नए मामले सामने आए हैं जबकि 17,170 मरीज ठीक हो गए और 181 लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,52,274 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 16 जनवरी तक 18,65,44,868 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 7,79,377नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,05,57,985 हो गए हैं, जिनमें 2,08,826 लोगों का उपचार चल रहा है। 1,01,96,885 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।