School Reopening News: कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ तीन लाख के पार पहुंच चुके हैं। ऐसे में देश के कई राज्यों में फिर से स्कूल खोले जा रहे हैं। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में स्कूलों को खोलने के बारे में शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने अहम जानारी दी है। Media से बात करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि, ‘इस बात पर विचार विमर्श किया जा रहा है कि दिल्ली में फिर से स्कूलों को जल्दी कैसे खोला जा सकता है, खासकर बोर्ड कक्षाओं के लिए क्योंकि परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा हो गई है। हमारी भविष्य की रणनीति इस बात पर निर्भर करेगी कि अग्रिम कार्यकर्ताओं के टीकाकरण के बाद कोविड-19 टीका आम लोगों के लिए कितना जल्दी उपलब्ध हो पाता है।’
वहीं राजस्थान सरकार ने स्कूल और कॉलेज को लेकर एक अहम फैसला लिया है। सीएम अशोक गहलोत ने स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। सरकार के अनुसार, 18 जनवरी से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए, विश्वविद्यालय और महाविद्यालय की साल 2020 की कक्षाओं, कोचिंग सेंटर और सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों को भी खोला जा सकता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने Tweet कर जानकारी दी।
देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो, देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ तीन लाख के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना 18,088 नए मामले सामने आए हैं जबकि 21,314 मरीज ठीक हो गए और 264 लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,50,114 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 5 जनवरी तक 17,74,63,405 करोड़ टेस्ट किए गए। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए दखिए ये Video…
Tamilnadu School Reopen 2021: 19 जनवरी 2021 से Tamilnadu 10वीं-12वीं के खुलेंगे स्कूल- Watch Video
School Reopening in Punjab: पंजाब में आज से 5-12 तक के स्कूल खुले- Watch Video
Rajasthan Schools Reopen: सीएम Ashok Gehlot ने दिया आदेश 18 जनवरी से खुलेगे स्कूल- Watch Video
Bihar School Reopen : 9 महीने बाद खुले स्कूल, 50 फीसदी छात्रों को ही मिलेगा प्रवेश – Watch Video