Shehnaaz Gill Birthday: पंजाबी की कटरीना कैफ और ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट Shehnaaz Gill आज अपना 28वां बर्थडे मना रही है। Shehnaaz के फैंस उन्हें बर्थडे की ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। इस खास मौके पर Sidharth Shukla अपनी मां Rita Shukla के साथ शहनाज़ का बर्थडे सेलिब्रेट किया। Shehnaaz और Sidharth की जोड़ी बिग बॉस 13 में काफी पॉपुलर हुई थी। दोनों जब भी साथ आते है तो उनके फैंस काफी उत्साहित नजर आते हैं। बिग बॉस में इस जोड़ी का नाम Sidnaaz रखा गया था।
Shehnaaz ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। वीडियो में Shehnaaz केक काटते हुए नजर आ रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि Shehnaaz अपने फैमिली और करीबी दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। वीडियो में सिद्धार्थ Shehnaaz के ठीक पीछे खड़े नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ ने Shehnaaz के बर्थडे में कुछ ऐसा किया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सिद्धार्थ और एक दोस्त शहनाज़ हाथ-पैर पर पकड़कर उन्हें स्वीमिंग पूल में फेंकते नज़र आ रहे है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सिद्धार्थ Shehnaaz के हाथ पकड़ते हैं और दूसरा दोस्त उनके पैर पकड़ता है फिर दोनों 27 तक गिनती गिनते हैं और स्वीमिंग पूल में फेंक देते हैं।
Shehnaaz का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा Shehnaaz ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें सना केक कट करती दिख रही हैं। इस दौरान Sidharth बर्थडे सॉन्ग गा रहे हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…