जम्मू कश्मीर कुपवाड़ा में एलओसी पर गोलीबारी में कानपुर के रहने वाले भारतीय सेना में तैनात त्रिवेद प्रकाश शहीद हो गए। शहादत की सूचना सूचना मिलते ही पूरा गांव शोक में डूब गया। परिजानों को इस बात की जानकारी रविवार को मिली। त्रिवेद प्रकाश 2015 में सेना में भर्ती हुए थे।
शहीद का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह तक गांव पहुंचने की सूचना दी गई है। जिसके चलते फतेहपुर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। शहीद के घर पर शोक जताने वालों की भीड़ लग गई है। फतेहपुर जनपद के नंदापुर ग्राम में रहने त्रिवेद प्रकाश परिवार में सबसे छोटे पुत्र थे। त्रिवेद सेना की 6आरआर बटालियन पैरंट यूनिट 332 मीडियम रेजीमेंट में तैनात थे।
मौजूदा समय में त्रिवेद जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में एलओसी पर तैनात थे, जहां पर पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी में वह शहीद हो गए। हालही में भारत और पाकिस्तान ने एलओसी पर सीजफायर को लेकर सहमति बनी थी, लेकिन फिर एक बार पाकिस्तान ने समझौते का उल्लंघन किया है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…
अपनों के आक्रोश से जूझती पार्टियाँ पर क्या है नीलू रंजन और संजय मिश्र की राय – Watch Video
भारत-पाक सीजफायर समझौते की दुनियाभर में तारीफ, अजित डोभाल के साथ बैठक को क्यों नकार रहा है पाकिस्तान
Indian Army ने पाक के कई बंकर, आतंकी लॉन्च पैड किए तबाह – Watch Video
श्रीनगर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी – Watch Video