Supreme Court 48 CJI N.V.Ramana : सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एन वी रमना होंगे। भारत के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने उनके नाम की सिफारिश की है। जस्टिस बोबडे का कार्यकाल 23 अप्रैल को खत्म हो रहा है। ऐसे में अगर सरकार उनकी सिफारिश लेती हैं तो जस्टिस रमना 24 अप्रैल शपथ ले सकते हैं। जस्टिस रमना सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश है।
परंपरा के अनुसार, चीफ जस्टिस एस ए बोबडे ने कानून मंत्रालय को पत्र लिखकर दूसरे वरिष्ठतम जज जस्टिस एन वी रमना को अगल चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की है। हाल ही में कानून मंत्रालय ने उनके उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करने को कहा था। नियम के अनुसार, चीफ जस्टिस एक महीने पहले अगले सीजेआई का नाम केंद्र सराकर को भेज देते हैं। जस्टिस रमना देश के 48 वें चीफ जस्टिस होंगे।
जस्टिस एनवी रमन्ना का जन्म 27 अगस्त 1957 को आंध्र प्रदेश के कृष्ण जिले के पोन्नवरम गाँव में एक किसान परिवार में हुआ। पहले वह दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भी थे। फिलहाल, वह सुप्रीम कोर्ट के जज हैं। रमन्ना ने आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में साल 2000 तक प्रैक्टिस करने के बाद 2013 में दिल्ली हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस का पद संभाला। इसके 3 महीने बाद ही उनकी सुप्रीम कोर्ट में पोस्टिंग हो गई। 26 अगस्त 2022 को जस्टिस रमन्ना का कार्यकाल खत्म हो रहा है। जस्टिस रमन्ना अगले सीजेआई के पद पर करीब 16 महीने तक रहेंगे। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस Record 2,95,041 केस, Double Mutants पर प्रभावी Covaxin : ICMR
Coronavirus India Update: देश में पिछले 24 घंटो में 2,59,170 नए केस, 1,761 की मौत - Watch Video
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस के आए 2,73,810 केस, Delhi, Rajasthan में लॉकडाउन, UP बेहाल
Coronavirus India Update: कोरोनावायरस के आए Record 2,61,500 केस, PM Modi ने की COVID-19 पर Meeting