SC ने नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों की शिकायतों पर गौर करने के लिए एक समिति बनाई है। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक तीनों कृषि कानून पर रोक लगा दी है। SC ने किसानों से सहयोग मांगते हुए कहा कि कृषि कानूनों पर ‘जो लोग सही में समाधान चाहते हैं, वे समिति के पास जाएंगे’।
वकील शर्मा ने कहा- 'कोर्ट ने कमेटी में बनाई है। सब किसानों की बात सुनी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने कानूनों के लागू होने पर फिलहाल स्टे लगा दी है। कोर्ट ने कहा है कि प्रदर्शन का अधिकार सबके पास है। पुलिस किसी भी किसान को दिल्ली में आने से नहीं रोक सकती जो शांति से आ रहे है।'
वहीं, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर वकील एपी सिंह ने कहा, 'ये किसानों की जीत है उन कानूनों को लागू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने स्टे कर दिया है हमने कमिटी के लिए कुछ लोगों के नाम सुझाए हैं। कानूनों पर रोक लगाना कहीं न कहीं किसानों की सबसे बड़ी जीत है। अब हम अपने क्लाइंट से बात करेंगे कमिटी में किस को रखेंगे। दूसरी ओर अदालत के फैसले के बाद भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उन्होंने कमिटी बनाने की बात की है जो लीगल लोग बैठकर बात करेंगे, हम चर्चा करके बताएंगे।