Supreme Court on Kisan Andolan: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद खट्टर ने कहा कि किसान आंदोलन, कृषि कानून और सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अमित शाह से वार्ता हुई। बता दें सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाया है। SC ने नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों की शिकायतों पर गौर करने के लिए एक समिति बनाई है। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक तीनों कृषि कानून पर रोक लगा दी है। SC ने किसानों से सहयोग मांगते हुए कहा कि कृषि कानूनों पर ‘जो लोग सही में समाधान चाहते हैं, वे समिति के पास जाएंगे’।
सीएम खट्टर ने बताया कि SC के फैसले सहित कई मुद्दों पर गृहमंत्री से बातचीत हुई है। उन्होंने आगे कहा कि 26 जनवरी को देश का त्योहार है, इस कार्यक्रम अच्छे से शांतिपूर्वक हो जाने दें। SC के आदेश के बाद हम आशा करते हैं कि किसान प्रदर्शनकारी आंदोलन को स्थगित कर देंगे।
आपको बता दें कि हरियाणा और पंजाब समेत देश के अलग-अलग हिस्सों के किसानों ने पिछले साल (2020) 28 नवंबर से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार तीनों कानूनों को रद्द करें, नहीं तो किसान आंदोलन नहीं रोकेंगे।