Sushmita Sen love story: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन लॉकडाउन के इन दिनों में घर पर हैं और इस वक्त अपने बच्चों के साथ समय बिता रही हैं। इसी बीच अब सुष्मिता ने एक और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। जिसकी वजह से वह लाइमलाइट में आ गई हैं। वीडियो में उनकी बेटियां एलिजा और ऋने पियानो पर कुछ ट्यून्स की प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो से उन्होंने लोगों को अपनी लव स्टोरी से रूबरू कराया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा है – ‘मेरी लव स्टोरी. आई लव यू गायज.’ एक्ट्रेस के इस वीडियो को अब तक 3 लाख 75 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही सोशल मीडिया पर यूजर्स के ढेरों कमेंट्स भी आ रहे हैं।